जग कल्याण के लिए होगी महा शिवपुराण कथा

जिले में पहली बार मां अन्नपूर्णा का महायज्ञ

1008 पार्थिव शिव लिंगों का सामूहिक रुद्राभिषेक
 
स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव। सिद्धपीठ गोकुल बाबा धाम परिसर में आगामी 16 अगस्त से शुरू होने वाले महा आयोजन की रूप रेखा बताई गयी। वकीलों वाली रामलीला के पास माँ अन्नपूर्णा महायज्ञ के मुख्य यजमान संतोष तिवारी के आवास पर राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता शैवाचार्य परमपूज्य संत प्रशांत प्रभुदास जी महाराज की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में चतुर्थ महा आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन कल्याण और सनातन धर्म को सशक्त करना बताया गया। कथा के मुख्य यजमान देवी प्रसाद साहू व हरिप्रसाद साहू ने सभी का अभिनंदन करते हुए बताया कि कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से शुरू होगी। यज्ञ यजमान ललिता तिवारी ने बताया माँ अन्नपूर्णा महायज्ञ प्रतिदिन प्रातः सात बजे से होगा। कथा यजमान संतोष साहू ने बताया समापन दिवस पर एक हज़ार आठ पार्थिव शिव लिंगों का सामूहिक रुद्राभिषेक व महा भंडारा होगा। संयोजक डॉ मनीष सिंह सेंगर ने कहा कि श्री गोकुल बाबा समिति के सक्रिय सहयोग से श्री आदिगुरु वैदिक सेवा संस्थान के तत्वावधान में ग्यारह दिवसीय महा अनुष्ठान के विश्राम दिवस पर महराजश्री द्वारा भगवान कुबेर के पूजन से भिसिंचित ख़ज़ाने का वितरण सभी को करने के साथ सहयोगियों व पत्रकार बंधुओं का सम्मान मंच से किया जएगा। अध्यक्षता कर रहे प्रशांत प्रभुदास महाराज ने मंत्रोच्चारण के साथ जन कल्याण की प्रार्थना करते हुए बताया कि भगवान शिव की डोला यात्रा प्रतिवर्ष निकालने का संकल्प लिया गया है। 15 अगस्त को सायं 4 बजे भव्य विशाल कलश यात्रा बड़े हनुमान मंदिर परिसर से गाजे बाजे, झांकियों और डमरू यात्रा के साथ निकलेगी। गोकुल बाबा समिति और दिवस यजमान कमल वर्मा, नीलम त्रिपाठी, डॉ सुषमा सिंह, ललित मिश्रा, नितिन सेंगर आदि ने जनपद वासियों से सभी अनुष्ठानों में सपरिवार ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो सहयोग करने की अपील की। कथा अध्यक्ष एडवोकेट राजेश त्रिपाठी, संरक्षक डॉ ए के निगम, संजय राठी, संजय शुक्ला, डॉ संजय मिश्रा, डॉ सूर्य प्रकाश दीक्षित, पप्पू अवस्थी, मुलायम सिंह यादव, जीतेन्द्र सिंह, अभिषेक शुक्ला, राहुल कश्यप, अखिल गुप्ता, लक्ष्य निगम आदि आयोजन समिति में होंगे।
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP