भ्रष्टाचार के मामले में ग्राम सभा मवैया रहमतगढ़ नंबर वन

 पीएम आवास, मनरेगा सहित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज- वन 1 फेज-2 टू भी चढे भ्रष्टाचार की भेंट 

शुकुल बाजार अमेठी।
 
अमेठी जनपद के विकासखंड शुकुल बाजार की ग्राम सभा मवैया रहमतगढ़ भ्रष्टाचार के मामले में नंबर 1 पर है। जहां ग्राम सभा मवैया रहमतगढ़ में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुके हैं वहीं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 1 एवं फेज 2 भी पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए हैं।
 
स्वच्छ भारत मिशन फेज- 2 के तहत बनवाए गए शोकपिट और कूड़ेदान में भारी भ्रष्टाचार किया गया अनियमितता बरती गई मनमानी जगह पर मानक विहीन ढंग से बनवाए गए। हाल ही में अमेठी सांसद स्मृति इरानी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने ग्राम सभा मवैया रहमतगढ़ में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत और जांच की मांग की थी।
 
लेकिन अभी तक ग्राम सभा की जांच नहीं हो सकी है और ना ही कोई कार्रवाई हो सकी अगर स्थलीय सत्यापन कराया जाए तो करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार सामने आ सकता है।
 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk