एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती में मिलती है वरीयता 

एनसीसी कैडेट्स को सेना भर्ती में मिलती है वरीयता 

पिरौना (जालौन)

 

एनसीसी कैडिटों को सेना भर्ती में विशेष वरीयता दी जाती है इसलिए विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओ को एनसीसी अवश्य करनी चाहिए उरई 58 बटालियन के कर्नल नीलेश झां ने कही पिरौना में श्री कृष्ण कॉलेज सत्र 23-2024 में सम्मिलित होने वाले कैडिटों को भर्ती किया जा रहा है जिसमें लगभग 45 छात्र-छात्राओं की दौड़ कराई गई इसके बाद शारीरिक लिखित परीक्षा कराई गई जिसमें 25 छात्र-छात्राओं को एनसीसी में भर्ती किया गया

 

यह भर्ती बटालियन के कर्नल नीलेश झा की उपस्थिति में संपन्न हुई उन्होंने कहा कि छात्र एनसीसी के माध्यम से कैरियर निर्माण कर सकता है इस मौके पर सूबेदार मेजर सुरेंद्र कुमार, लेफ्टिनेंट विक्रमादित्य सिंह यादव, इख्मान पूण, हवलदार हरि गुरुड़, हवलदार विशेष थापा और विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रगुप्त मौर्य के साथ समस्त स्टाप मौजूद रहा।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters