ग्रामीणों ने पेश की मानवता की मिशाल बेजुबान का कराया इलाज

स्वतंत्र प्रभात-मनोज पाण्डेय 
जयसिंहपुर
 
तहसील क्षेत्र जयसिंहपुर के सेमरी कस्बे में सड़क पर घूम रहा आवारा पशु (बैल) को किसी कारण चोट लग गई। जिसके चलते बैल गम्भीर रूप से घायल हो गई। और काफी बधबू मारने लग रहा था ।
 
चार से पांच दिनों से लगातार दर्द से कराहते देख सेमरी कस्बे में समाज के लोग आगे आए और बैल का इलाज़ कराने के लिये जुट हो गए ताकि बैल की जान बचाई जा सके ।
 
वही पशुओं की सुरक्षा का दावा करने वाले लोगों की नजर नहीं पड़ी। इस दौरान सेमरी कस्बे के समीप रहने वाले दीपक यादव,मिंटू यादव, उमेश सोनी,सन्दीप यादव,बासदेव यादव,अहमद ,सूरज यादव,सिकंदर ,के साथ रामनाथपुरवा निवासी लल्लू यादव के साथ अन्य लोगो ने आवारा बैल को कड़ी मस्कत के बाद रस्सी से पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर बाधा गया ।
 
साथ ही सेमरी कस्बा के लोगों ने सेमरी में मौजूद पशु प्रसार अधिकारी राजेश वर्मा को बुलाकर मलहम पट्टी कराने के बाद इन्जेक्शन लगवाया गया इलाज के बाद घायल बैल को बाजार के एक व्यक्ति की देखरेख में किया गया है। इस नेक कार्य और दरियादिली दिखाने वाले लोगो के प्रेम की ग्रामीणों ने सराहना की।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters