जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से सघन मिशन इंद्रधनुष की जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

शाहजहांपुर, अरविंद त्रिपाठी।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट से सघन मिशन इंद्रधनुष की जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। रैली कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना होकर पुराने जिला अस्पताल में संपन्न हुई, सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0 के अंतर्गत जनपद में टीकाकरण से वंचित जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चे और गर्भवती महिलाओं का सर्वे करवाकर टीके लगाए जाएंगे।

 

जनपद में मिशन इंद्रधनुष के तीन राउंड आयोजित किए जाने हैं जिसमें 7 से 12 अगस्त 11 से 16 सितंबर और 9 से 14 अक्टूबर 2023 तक मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाकरण हेतु सघन अभियान चलाया जाएगा।

 

मिशन इंद्रधनुष जन जागरूकता रैली में सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज राजकीय इंटर कॉलेज देवी प्रसाद इंटर कॉलेज मंगल सिंह इंटर कॉलेज इस्लामिया इंटर कॉलेज एबी रिच इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज आर्य कन्या आर्य महिला सुदामा प्रसाद इंटर कॉलेज आदि स्कूलों के छात्र-छात्राओं का स्काउट गाइड के बच्चों ने प्रतिभाग कर संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 नियमित टीकाकरण के प्रति लोगों को बैनर पोस्टर आदि के माध्यम से जागरूक किया।

 

इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके गौतम जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सीपी श्रीवास्तव कुमार गुंजन यूनिसेफ से उदास चेहरा वीरेंद्र कुमार शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters