देवरिया में बिजली का फाल्ट ठीक करते समय करंट लगने से स्काई लिफ्टर चालक की मौत

मृतक आश्रित को नौकरी और आर्थिक सहायता देगा नपं : चेयरमैन

रूद्रपुर, देवरिया। मंगलवार को देवरिया के रूद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में बिजली का फाल्ट ठीक करते समय करंट उतरने से स्काई लिफ्टर का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। नगर पंचायत के सरकारी चालक की मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में उप जिलाधिकारी विपिन द्विवेदी, कोतवाल अंकित सिंह व चेयरमैन सुधा निगम के साथ ही सभासद गण व नपं कर्मचारी पहुंच गए। अधिकारियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को ढांढस बंधाया। मौके पर उपस्थित चेयरमैन सुधा निगम ने मृतक के आश्रित को नौकरी देने व हर संभव आर्थिक सहायता मुहैया कराने की बात कही। प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनगर के मस्जिद वार्ड निवासी चालक राधेश्याम पांडे उम्र 54 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम पुकार पांडे काफी दिनों से नगर पंचायत में चालक का कार्य करता था। अभी कुछ माह पहले ही वह परमानेंट हुआ था। मंगलवार को दूग्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर के अंदर बिजली का फाल्ट ठीक करने के लिए वह नगर पंचायत के लाइनमैन जवाहर को लेकर गया था। मंदिर परिसर में लाइन ठीक करते समय लिफ्ट ऊपर से गुजर रहे 11000 वोल्ट के हाईटेंशन तार से टकरा गया। जिससे पूरे स्काइलिफ्ट गाड़ी में करंट उतर गया। चालक उसकी चपेट में आ गया जबकि मकैनिक जवाहरलाल प्लास्टिक के बॉक्स के अंदर सुरक्षित रहा। घटना के बाद आनन-फानन में चालक को अस्पताल पहुंचाया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP