कुमारगंज व इनायत नगर पुलिस ने दो लोगों को अबैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर भेजा न्यायालय

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के दिशा निर्देशन में मादक पदार्थ के खिलाफ मिल्कीपुर सर्किल पुलिस लगातार अभियान चला रही है ।अभियान के तहत थाना कुमारगंज अंतर्गत पुलिस चौकी देवगांव प्रभारी मनीष चतुर्वेदी, कांस्टेबल मनोज यादव व दीपक कुमार के साथ क्षेत्र में गस्त कर रहे थे। उसी बीच सूचना मिली की एक व्यक्ति नशीला पदार्थ लेकर रहमानीगंज के पास खड़ा है। जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को पड़कर पूछताछ  किया तो उसने अपना नाम खुशीराम पुत्र विश्वनाथ निवासी सुरती का पुरवा देवगांव बताया तथा तलाशी के दौरान उसके पास से 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने के बाद उसे थाने ले आए जहां पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेज दिया।
वहीं दूसरी ओर थाना कोतवाली इनायत नगर में तैनात उपनिरीक्षक अक्षय कुमार पटेल भी गस्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि सुरवारा भट्टा के पास युवक खड़ा है और थैले में कुछ लिया हुआ है जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी ने मौके पर पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम नितिन तिवारी पुत्र कृपा शंकर तिवारी निवासी हिसामुद्दीनपुर भेवतली के रूप में बताया तलाशी में उसके पास से 550 ग्राम अवैध गांजा बरामद होने पर थाने ले आए जहां पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP