देवरिया में पीआरडी जवानों की शर्मनाक करतूत, पानी मांगने पर दिव्यांग को पीटा

विडियो हुआ वायरल, मुकदमा दर्ज

रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में पीआरडी जवानों द्वारा एक दिव्यांग को पीटे जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। जिसे लेकर रुद्रपुर कोतवाली में सुरक्षाबलों के दुर्व्यवहार की चर्चा जोरों पर है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अलह दादपुर मरकरी निवासी दिव्यांग सचिन सिंह शनिवार की देर रात ट्राई साइकिल से वापस अपने घर जा रहा था। वह अभी आदर्श चौराहे पर पहुंचा था कि उसने रात में पिकेट ड्यूटी कर रहे प्रान्तीय रक्षक दल के जवानों से बोतल में पानी लाने की बात कही। कहासुनी के बाद प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने ट्राई साइकिल पर बैठे दिव्यांग सचिन की बुरी तरह से पिटाई कर दी और उसे कोतवाली ले गए। जहां पुलिसकर्मियों के कहने पर दिव्यांग को छोड़ दिया गया। दिव्यांग ने मारपीट का पूरा वीडियो बनाकर मुख्यमंत्री के ट्विटर हैंडल पर डाल दिया। रविवार की सुबह वायरल वीडियो ने सुरक्षाबलों के शर्मनाक करतूत की पोल खोल कर रख दी। देवरिया के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर दोनों पीआरडी जवानों अभिषेक सिंह व राजेंद्र मणि के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और उन्हें सुरक्षा ड्यूटी से बाहर कर दिया। इस संबंध में इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी जवानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP