हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 15 दिनों के नवजात शिशु को कराया गया रक्त उपलब्ध

हजारीबाग यूथ विंग के प्रयास से 15 दिनों के नवजात शिशु को कराया गया रक्त उपलब्ध

हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य शनि देव ने स्वयं रक्तदान किया

सेवा के लिए सदैव तत्पर है, हजारीबाग यूथ विंग :– चंद्र प्रकाश जैन

हजारीबाग

शहर में सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा जरूरतमंद लोगों को लगातार रक्त उपलब्ध कराने के क्रम में  गुरुवार को विष्णुगढ़ निवासी संजय कुमार पटेल के 15 दिनों के नवजात शिशु को रक्त की अत्यंत आवश्यकता पड़ी। परिजनों के द्वारा अपने नवजात शिशु के लिए पूर्व के दिनों में भी रक्त उपलब्ध कराने के क्रम में स्वयं रक्तदान कर चुके थे।

जिस कारण उन्हें संबंधित रक्त के लिए कोई रक्तदाता ना मिलने पर उन्होंने हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों से संपर्क किया। जिसके बाद यूथ विंग के समस्त पदाधिकारी संबंधित रक्त की खोजबीन में जुट गए। कोई रक्तदाता ना मिलने पर हजारीबाग यूथ विंग के कार्यकारिणी सदस्य शनि देव ने स्वयं रक्तदान करने के लिए आगे आए। जिसके उपरांत शनि देव ने शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल स्थित ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान कर 15 दिनों के नवजात शिशु की जान बचाई।

मौके पर संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने कार्यकारिणी सदस्य शनिदेव के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि सेवा के लिए सदैव तत्पर है हजारीबाग यूथ विंग। साथ ही कहा बहुत जल्द हजारीबाग यूथ विंग के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

About The Author: Jharkhand Swatantra Prabhat