ठेकेदारों की कठपुतली बना पुलिस एवं वन विभाग

हरे पेड़ों की हो रही  कटान की कठपुतली बनी थाना गदागंज पुलिस 

रायबरेली गदागंज 
 
एक तरफ जहां प्रदेश सरकार वृक्षारोपण महोत्सव अभियान चला रही है वहीं दूसरी तरफ ठेकेदारों के हाथों की कठपुतली बनी पुलिस एवं वन विभाग की टीम के साथ घाट के चलते हरियाली पर जमकर आरा चलाया जा रहा है पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विभिन्न संगठनों द्वारा वृक्षारोपण कर हरियाली को बढ़ावा देने की कोशिश करने में लगे हुए हैं
 
लेकिन क्षेत्र के वन माफिया हरियाली को उजाड़ने में लगे हुए हैं पुलिस वन विभाग की सांठगांठ के चलते प्रतिदिन कोई न कोई हरा पेड़ कटता हुआ दिखाई पड़ता है ठेकेदारों की अच्छी सांठगांठ एवं मोटी रकम मिलने के चलते ना तो पुलिस विभाग और ना ही वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही की जा रही है
 
गदागंज थाना क्षेत्र में इन दिनों दबंग ठेकेदार के द्वारा  हो रही अवैध कटान प्रशासन के रहमों करम पर फल फूल रहा है जहां सरकार वृक्ष लगाओ जीवन बचाओ नारे देती है वही पुलिस एवं वन विभाग गदागंज आओ हरे पेड़ कटाओ की तर्ज पर हरियाली पर आरा चलवा रही है ठेकेदारों की मनमानी से हरे पेड़ों की अवैध कटान जोरों पर है पर्यावरण को लेकर थाना गदागंज पुलिस एवं वन विभाग पूरी तरह से लापरवाह नजर आ रहा है
 
गदागंज थाना क्षेत्र में हरे आम के पेड़ों पर धड़ल्ले आरा चलाया जा रहा है विभागीय लापरवाही एवं सांठगांठ से तीन हरे पेड़ काटे जा चुके हैं वही जब इस मामले पर वनरक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जो पेड़ काटे गए हैं वह कलमी आम के पेड़ हैं बताकर गोल मटोल जवाब दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में अवैध कटान रुकने का नाम नहीं ले रहा है ठेकेदारों की बल्ले बल्ले है
 
इस संबंध में क्षेत्री लोगों का कहना है कि स्थानीय पुलिस व वन विभाग की सांठगांठ से क्षेत्र में प्रतिबंधित हरे पेड़ों पर ठेकेदार द्वारा धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है पर्यावरण को लेकर सूबे के मुखिया अभियान चलाने की बात कर रहे हैं तो वही खेत्री पुलिस एवं वन विभाग की सांठगांठ से हरे आम के पेड़ों पर धड़ल्ले से आरा चलाया जा रहा है
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters