रेन्बो स्कूल में कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

रेन्बो स्कूल में कारगिल विजय दिवस का हुआ आयोजन, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

सैनिकों के त्याग व बलिदान की बदौलत राष्ट्र की एकता व अखंडता अक्षुण्य है : सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा

बरही/हज़ारीबाग/झारखण्ड - धनंजय कुमार 

बरही प्रखंड अंतर्गत शिवपुर गडलाही में संचालित रेन्बो स्कूल बरही में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस दौरान कारगिल युद्ध के दौरान बलिदान हुए जवानों को याद करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी गई। उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने शाहिद हुए जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। शहीदों की याद में दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर निदेशक सिकन्दर प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि भारत की सेनाओं पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है तथा सैनिकों के त्याग व बलिदान की बदोलत ही राष्ट्र की एकता व अखंडता अक्षुण्य है। उन्होंने कहा कि थल, जल व वायु सेना, सीमा सुरक्षा बल की बदोलत ही देश की सीमाएं व राष्ट्र सुरक्षित है।

उन्होंने 1999 में हुए कारगिल युद्ध व उसमें भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस के कारण हुई विजय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उसी दिवस को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने प्रत्येक भारतवासी से सैनिकों का सम्मान करने तथा देश के स्वाभिमान, एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व बलिदान करने के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान प्राचार्य पंचम पांडेय ने संबोधित करते हुए बताया गया कि किस तरह से अमर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश के आन-बान व शान की रक्षा की। मौके पर गौरी शंकर, प्रवीण कुमार, राजेश यादव, रंजीत कुमार, उषा कुमारी, रिंकी कुमारी, कुमारी स्वेता, सरिता कुमारी, प्रीति कुमारी, रिफ्फत प्रवीण, खुशबू कुमारी, रौशनी कुमारी, अंशु कुमारी, अंजुम प्रवीण आदि उपस्थित रहें।

About The Author: Jharkhand Swatantra Prabhat