दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिला प्रधान प्रशिक्षित

-प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित रहे मण्डल के उपनिदेशक 

महोबा । 

21 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2023 तक  जिला पंचायत रिसोर्स सेन्टर महोबा में महिला प्रधानों के नेतृत्व क्षमता, संचार कौषल एवं लैंगिक समानता विषयक पर दो दिवसीय  अनवासीय प्रषिक्षण का शुभारंभ उपनिदेषक  पंचायत चित्रकूट धाम मण्डल बांदा, जिला पंचायत राज अधिकारी महोेबा, बृजेश शुक्ला महिला मुद्दो पर मण्डल स्तर पर अगुवाई लेने वाली एवं भागवत वाचक, एडवोकेट, प्रबंधक वरिष्ठ फैकल्टी डीपीआरसी महोबा, महिला प्रधान एवं मास्टर प्रशिक्षक उशा शुक्ला , रामप्रकाश दीक्षित द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण में  जनपद महोबा की 273 ग्राम पंचायतों में  से 122 ग्राम पंचायतों की महिला प्रधानों को  प्रषिक्षण दिया गया। जिसमें 93 ग्राम  पंचायतों की महिला प्रधानों ने प्रतिभाग  किया। प्रशिक्षण के माध्यम से महिला प्रधानों ने पंचायती राज व्यवस्था, सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीयकरण, जेण्डर असमानता,  पितृसत्तात्मकता और सामाजिक बहिस्कार,  नेतृत्व कौशल, महिला स्वास्थ्य एवं संचार  कराये जाने की जानकारी प्राप्त करायी गयी। तथा जेण्डर असमानता को दूर करने हेतु  अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में कार्य कराये जाने का संकल्प जिला पंचायत रिसोर्स  सेन्टर में वृक्षारोपरण कराते हुये किया। साथ  ही आगामी ग्राम पंचायतों की गतिविधियों में अगुवाही की भूमिका में आने की सहमति व्यक्त की। प्रषिक्षण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय कुमार, उप निदेषक (पंचायत)  चित्रकूट धाम मण्डल बांदा, ब्रजेश शुक्ला,  प्रबंधक वरिष्ठ फैकल्टी, प्रशिक्षक  ऊशा शुक्ला, रामप्रकाश दीक्षित तथा 93 ग्राम  पंचायतों की महिला प्रधानों की उपस्थिति  रही।

About The Author: Swatantra Prabhat UP