प्रयागराज से काशी तक कावरियों का रेला ।रंगी हाईवे, बोल-बम के नारों से गूंजा क्षेत्र।

स्वतंत्र प्रभात।
 
ब्यूरो प्रयागराज। दया शंकर त्रिपाठी।
 
कांटा न कंकड़, प्रयागराज से काशी तक हाईवे पर दिख रहे बस शंकर ही शंकर।
 वाराणसी हाईवे शुक्रवार को भी बोल बम के जयकारों से गूंज उठा। शास्त्री पुल के दारागंज से लेकर झूसी अंदावा तक हाईवे की एक लेन पर कांवड़िये ही नजर आए। यह स्थित प्रयागराज से काशी तक देखी जा रही है। दोपहर बाद अचानक कांवड़ियों की भारी भीड़ हाईवे पर उमड़ी तो जाम जैसे हालात बन गए। हालांकि जगह-जगह तैनात किए गए पुलिसकर्मियों की सजगता से यातायात सामान्य रहा।
 
काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम को जल चढ़ाने के लिए जाने वाले कांवड़ियों का ट्रेनों पर भी कब्जा रहा। इससे सफर करने वाले रेल यात्री पूरी तरह बेहाल रहे। सावन के महीने में दारागंज घाट से जल लेकर कांवड़िये काशी विश्वानाथ मंदिर वाराणसी जल चढ़ाने को जाते है। शुक्रवार का एकादशी पड़ रही है। इस दिन बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने का विशेष महत्व है। एकादशी से ठीक एक दिन पहले बृहस्पतिवार को प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर कांवड़ियों का रेला उमड़ पड़ा। दारागंज गंगा घाट से लेकर झूसी तक कांवड़िये ही कांवड़िये नजर आए।
 
कांवड़ियों की भारी भीड़ के आगे एक बार तो शास्त्री पुल भी संकरा नजर आया। दोपहर बाद से उमड़ी कांवड़ियों की भीड़ देर शाम तक जीटी रोड पर बोल बम के नारों के साथ काशी स्थित बाबा विश्वनाथ धाम जाने को आगे बढ़ती रही। ट्रेन की बोगी से लेकर छत तक पर कांवड़िये काबिज रहे। रात दस बजे तक जीटी रोड पर जाम जैसे हालात भी बने रहे। किसी तरह देर रात को धीरे धीरे कर यातायात को सुचारू किया जा सका।
 
कांवड़ यात्रा के कारण प्रयागराज वाराणसी हाईवे पर शास्त्री पुल पर दारागंज से ही ट्रैफिक वन वे की गई है। पुल के उत्तरी लेन को कांवड़ियों के लिए सुरक्षित है, लेकिन बृहस्पतिवार की शाम तकरीबन
पाच बजे कांवडियों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण शास्त्री पुल की दोनों लेन जाम हो गई। इसी दौरान कचहरी और हाईकोर्ट से झूसी में रहने वाले अधिवक्ता घर लौट रहे थे। अधिवक्ताओं ने दूसरी लेन पर जाम होने के कारण दो पहिया वाहनों से जाने के लिए दारागंज में लगी बैरिकेडिंग खोलने की मांग की। इसके बावजूद पुलिस ने बैरिकेडिंग को नहीं खोला तो अधिवक्ताओं ने धक्का मारकर उसे गिरा दिया और आगे बढ़ गए।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP