चारागाह की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा

 

डलमऊ रायबरेली
   
प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद सुरक्षित जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे रुकने का नाम नहीं ले रहे भू माफिया द्वारा क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से बेशकीमती सुरक्षित जमीनों पर बेहिचक निर्माण कार्य करा रहे है। तहसील प्रशासन से शिकायत के बावजूद भी इन कब्जेदारो पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है 

डलमऊ तहसील क्षेत्र के पूरे चंदी जगतपुर बरदरा में गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा चरागाह की सुरक्षित जमीन पर पिछले कई दिनों से निर्माण कार्य किया जा रहा है बेशकीमती जमीन होने के चलते भू माफियाओं की नजर काफी दिनों से इस पर थी लेकिन क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से निर्माण कार्य किया जा रहा है नाम ना छापने की शर्त पर ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा चरागाह की सुरक्षित जमीन पर पिछले कई दिनों से रात व दिन में निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है

 जिसमें लेखपाल की पूरी तरह से मिलीभगत है कई बार तहसील के अधिकारियों से शिकायत भी की गई लेकिन मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया शासन की मंशा है कि गांव में सुरक्षित जमीन को चिन्हित करके उनसे अवैध कब्जे हटाए जाएं लेकिन भ्रष्टाचार के चलते इन कब्जे दारो पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है इस संबंध में उपजिलाधिकारी डलमऊ आसाराम वर्मा ने बताया कि निर्माण कार्य की जानकारी नहीं है जांच करा कर कार्रवाई की जाएगी।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk