बगहा : नहरों से निकल सड़को पर मगरमच्छ के आ जाने से दहशत में हैं ग्रामीण 

वन विभाग को जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा, स्वतंत्र प्रभात। बगहा रामनगर थाना क्षेत्र के भावल गांव के समीप दोन नहर किनारे लगतार मगरमच्छ के निकलने से लोगों में दहशत फैल गया है। भावल और सपहीं गावँ के मोड़ के बीच अक्सर ये मगरमच्छ निकल आ रहे हैं। जिनकी संख्या तीन से चार है और 8 से 10 फीट तक लंबे अलग अलग साइज के मगरमच्छ देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं। क्योंकि कुछ दिन पहले ही बकरीयों को मगरमच्छ ने निवाला बनाया था। रिहायशी इलाके में नहर किनारे मगरमच्छ निकलने से मवेशी चारा लाने वालों के साथ साथ किसानों व ग्रामीणों को कभी भी किसी अनहोनी को लेकर चिंता सता रही है। लिहाजा वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है जिसको लेकर रेंजर के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन की तैयारी शुरू हो गई है। बतादें की रामनगर के भावल गांव के समीप गंडक नदी से निकलने वाले दोन नहर में इन मगरमच्छो के झुंड ने अपना डेरा जामाया है। मुख्य सड़क किनारे स्थित दोन कैनाल है जहाँ अक्सर मवेशियों को चराने के लिए पशुपालक आते हैं और खुद भी स्नान करते हैं। इसकी सुचना मिलते ही वीटीआर बेतिया प्रमंडल के रामनगर प्रभारी रेंजर विजय प्रसाद व वनपाल जलेश्वर महतो दल बल के साथ रेस्क्यू के लिए मौके पर पंहुचे लेकिन दोन नहर में पानी अधीक होने के कारण बार बार मगरमच्छ अपने ठिकाना बदलकर गहरे पानी मे भाग जा रहे हैं इसको देखते हुए वन विभाग ने किसानों औऱ ग्रामीणों को सतर्क रहने के साथ साथ नहरों व नदियों में नहीं जाने की सलाह दी है ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP