पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी: विश्वविद्यालय  कुलपति

स्वतंत्र प्रभात

मिल्कीपर, अयोध्या। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में वन महोत्वस सप्ताह के तहत 500 पौधों को लगाया गया। विश्वविद्यालय परिसर स्थित मत्सियकी प्रक्षेत्र पर कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह के नेतृत्व में सभी शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं एनसीसी कैडेटों ने पौधे लगाए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डा. बिजेंद्र सिंह ने मत्सियकी प्रक्षेत्र पर तालाब के किनारे सहजन का पौधा लगाकर किया। इस दौरान कुलपति ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। पौधरोपण से गर्मी, भूक्षरण, धूल आदि की समस्या से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अपने जीवन में प्रत्येक व्यक्ति को एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए साथ ही उसकी देखभाल भी जरूरी है।

मत्सियकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा. ए.के गंगवार ने कहा कि समय-समय पर पौधरोपण करने से पर्यावरण संरक्षित रहता है। डा. गंगवार ने कहा कि पेड़-पौधे जीवन का आधार हैं इसको बचाकर रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि इस मौके पर प्रक्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में सहजन के पौधे लगाए गए हैं। इस दौरान एनसीसी के भी छात्र-छात्राओं ने भी पौधे रोपे। इस मौके पर समस्त अधिष्ठाता, निदेशक, शिक्षक, वैज्ञानिक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP