कलेक्शन एजेंट से लूट की घटना का हुआ खुलासा

मिल्कीपुर अयोध्या।


बृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत गोयड़ी में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने मौजूद लोगों को वृक्षारोपण किए जाने हेतु प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि एक वृक्ष 10 पुत्र के समान है। उन्होंने पौधरोपण की अपेक्षा धरा पर हो रहे पेड़ों की अंधाधुंध कटान पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि यदि हम समय रहते नहीं चेते तो पर्यावरण संतुलन बिगड़ जाएगा और लोगों का जीवन भी संकटमय हो जाएगा। पौधरोपण कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत गोयड़ी के पंचायत भवन परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।

कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों एवं विभागीय वन कर्मियों के प्रति बीट प्रभारी वनरक्षक सूर्यभान सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य अंकित पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गा बक्स सिंह कप्तान , वनरक्षक दीपक शुक्ला, विष्णु चौहान, अम्बिका चौबे, सुनील दुबे, लोकश शर्मा, दिलीप श्रीवास्तव, सूर्यभान सिंह, रामचंद्र दुबे हरिश्चंद्र दुबे सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP