जान जोखिम में डालकर आवागमन कर रहे राहगीर

अन्तर्जनपदीय मार्ग की हालत खस्ता

रूद्रपुर, देवरिया। देवरिया से गोरखपुर को जोड़ने वाले रुद्रपुर असवनपार अंतर्जनपदीय मार्ग की हालत खस्ता होने से राहगीर जान जोखिम में डालकर किसी प्रकार आवागमन कर रहे हैं। बता दें कि नारायणपुर व बजरंग चौराहे के बीच कटारी नाले पर विगत 6 माह से एक अतिरिक्त पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। कार्य की प्रगति धीमी होने के कारण अब तक पुल के रास्ते आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। यदि कार्यदाई संस्था ने तेजी से कार्य किया होता तो मानसून आने से पहले रास्ता सुगम हो जाता। पुलिया के पास बनाए गए वैकल्पिक मार्ग से बरसात के बाद वाहनों का आवागमन अत्यंत कठिन हो गया है। बरसात होने के बाद रास्ते पर पड़ी मिट्टी फिसलन भरी है व कीचड़ से सनी है। किसी प्रकार छोटे चार पहिया वाहन तो निकल जा रहे हैं किंतु मोटरसाइकिल व साइकिल सवारों को असुविधा हो रही है। विगत 3 दिनों से मानसूनी बरसात शुरू होने के बाद उक्त मार्ग पर यही स्थिति बनी हुई है। शनिवार को समाधान दिवस में इस बात की शिकायत अधिवक्ता राजेश त्रिपाठी व अन्य ग्रामीणों ने किया। जिसका संज्ञान लेते हुए रविवार को उक्त मार्ग पर राबिश गिराया गया। आवागमन अवरूद्ध होने के नाते लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इधर रुद्रपुर करहकोल मार्ग के बीच में भगड़ा नाले पर बन रहे पुल के चलते मार्ग दुरूह पड़ा हुआ है। जिसके नाते दोआबा के दोनों प्रवेश द्वार आवागमन के लायक नहीं हैं। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता आर के सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मार्गं को सुचारु बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

About The Author: Swatantra Prabhat UP