गांव की खुशहाली के लिए शीतला माता की पूजा कर हुवा भंडारे का आयोजन

रामनगर /बाराबंकी।
 
विधानसभा रामनगर अंतर्गत ग्राम मरकामऊ पुरनिया में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ग्रामवासियों के सहयोग से शीतला माता मंदिर पर आज गांव का पूजा मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में ग्रामवासी हवन पूजन में शामिल होते हुए भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
 
बता दें कि ऐसा ग्रामवासियों का मानना है कि हर वर्ष माता शीतला जी का पूजन अर्चन करने से पूरे गांव में सुख समृद्धि बनीं रहती है और कोई भी भीषण बीमारी नहीं आती। गांव पूजा हर वर्ष गांव के लोगो के सहयोग से बड़े उल्लास के साथ संपन्न होती है। गांव की पूंजा करने के उपरांत कन्याओं को कन्या भोज कराकर हवन कर भंडारे का भव्य आयोजन किया जाता है।
 
जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर अतुल मिश्रा ,दिलीप मिश्रा ,मदन मिश्रा, सागर प्रजापति, नेम कुमार यादव, गिल्ला तिवारी, जय नारायन मिश्रा, कल्लू प्रजापति ,अमित अम्बरीष त्रिपाठी, जर्नलिस्ट अश्वनी त्रिपाठी,दीपक तिवारी सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP