UP जंगल में हुई जवाबी फायरिंग, एक बदमाश को लगी गोली, 3 अन्य सहित कुल 4 गिरफ्तार 

खीरों, रायबरेली।

 खीरों थाना क्षेत्र के रूपखेड़ा गांव के पास स्थित जंगल में टाटा सूमो सवार चार अंतर्जनपदीय शातिर बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से हुई जवाबी फायरिग में एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी करके घायल बदमाश व उसके तीन अन्य साथियों सहित कुल चार को गिरफ्तार कर लिया।

 पकड़े गए बदमाशों के पास से तीन तमंचे, जिंदा कारतूस व खोखे के साथ ही लगभग छह लाख कीमत की 48 टावर की बैट्री व घटना में प्रयुक्त टाटा सूमो बरामद हुई है। घायल बदमाश को सीएचसी खीरों लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात हुए इस ऑपरेशन में खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र अवस्थी, गुरुबक्शगंज थाना प्रभारी प्रवीर गौतम ने पुलिस फोर्स सहित व एसओजी और सर्विलांस टीम के सहयोग से बड़ी कामयाबी हासिल किया।

 28 जून बुधवार की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे सेमरी चौराहा में प्रभारी निरीक्षक खीरों देवेंद्र अवस्थी पुलिस बल के साथ रात्रि गस्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध टाटा सूमो दिखाई पड़ी। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश किया तो टाटा सूमो का चालक गाड़ी को लालगंज की तरफ मुख्य मार्ग पर लेकर तेज रफ्तार में भागने लगा। खीरों पुलिस ने गुरूबक्शगंज पुलिस को मामले की सूचना देते हुए सूमो गाड़ी का पीछा कर लिया। अपने पीछे पुलिस की गाड़ी देखकर टाटा सूमो चालक केसौली गांव के पास मुख्य मार्ग छोड़कर सुरजीपुर मार्ग की तरफ भागने लगा। 

जैसे ही टाटा सूमो रूपखेड़ा गांव के पास स्थित जंगल में पहुंची। इसी दौरान टाटा सूमो अनियंत्रित होकर जंगल के पुल के पास पड़े पत्थर से टकरा गई। तभी सामने से गुरूबक्शगंज पुलिस व पीछे से खीरों पुलिस ने उसे घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा देखकर बदमाश  टाटा सूमो छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए जंगल की तरफ भागने लगे। पुलिस द्वारा जबाबी फायरिंग में एक बदमाश सुनील गौड़ पुत्र तारकेश्वर निवासी लिप्टन कालोनी थाना नैनी जनपद प्रयागराज के दाहिने पैर में गोली लग गई। जिससे वह मौके पर गिर गया। 

तभी पुलिस ने चारों तरफ से नाकेबंदी करके सुनील गौड़ के अन्य तीन साथी बृज बिहारी साहू पुत्र स्व. कृष्ण चंद्र साहू सुखाल चंदेल नारी वाणी थाना शंकर गढ़ जनपद प्रयागराज, शेरू भारतीया पुत्र स्व. पृथ्वी पासी निवासी मलाकराज थाना कीटगंज जनपद प्रयागराज व श्रीकांत पटेल पुत्र राधेश्याम निवासी देवरख उपहार कनैला थाना नैनी जनपद प्रयांगराज सहित चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से दो 315 बोर व एक 312 बोर सहित तीन तमंचा, जिंदा कारतूस व उनके खोखे के साथ ही लगभग छह लाख कीमत की 48 टावर की बैटरी बरामद हुई हैं।

 जिसमें से 24 बैटरी खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज स्थित टावर से व शेष अन्य सुल्तानपुर जिले के कूरेभार थाना क्षेत्र स्थित टावर से चोरी की गई थीं। खीरों थाना प्रभारी देवेंद्र अवस्थी ने बताया कि सेमरी चौराहा में चेकिंग के दौरान संदिग्ध टाटा सूमो गाड़ी का पीछा करने व उसके उपरान्त जंगल में हुई जवाबी फायरिंग के दौरान खीरों व गुरूबक्शगंज थाने की पुलिस फोर्स सहित एसओजी व सर्विलांस टीम की मदद से सभी चारों शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है। चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। 

चारों बदमाशों का रहा है, लंबा अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार किए गए शातिर बदमाशों में से सुनील गौड़ पर चौबीस, शेरु पर तेरह, बृजबिहारी पर तेरह व श्रीकांत पर चार अभियोग विभिन्न जनपदों में सम्बन्धित धाराओं में पंजीकृत हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk