बिहार गोपालगंज में हथियार लहराने वाले नीतीश कुमार गिरफ्तार

बिहार -गोपालगंज

गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया पर हथियार लहराने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है. ऐसे मामलों में अब तक दर्जनों लोगों के विरूद्ध कार्रवाई भी हो चुकी है.  बावजूद कुछ असामाजिक विचारधारा रखने वाले युवाओं को प्रशासन की भाषा समझ में नहीं आ रही है. 

 आए दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं. जिस पर पुलिस भी त्वरित और सख्त निर्णय ले रही है .हाल ही में एक मामला हथुआ थाना क्षेत्र के सोहागपुर से आया जहां नीतीश कुमार सिंह नाम के  युवक ने  हाथ में दो बंदूकें लेकर सोशल मीडिया पर लहराते हुए अपनी तस्वीर शेयर कर दिया और जैसे ही इसकी जानकारी पुलिस हुई तो तुरंत पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस  उसके लाइसेंसी बंदूक के लाइसेंस को भी निरस्त करने की कार्रवाई कर रही है. गोपालगंज पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि कहीं भी सोशल मीडिया पर किसी तरह के हथियार को लहराने पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.  बावजूद  इस तरह की तस्वीरें आना शर्मसार करती है.

About The Author: Swatantra Prabhat Desk