बिहार के गोपालगंज जिले के थावे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली कई सड़कों पर जल जमाव से हो रही है परेशानी

गोपालगंज-बिहार 

गोपालगंज जिले हल्की बारिश भी शहर बाजार की सूरत बिगाड़ देती है.  थावे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ने वाली  कई सड़कों पर  जल जमाव होने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

थावे ओभर ब्रिज के दोनों तरफ बाज़ार में जाने वाली सड़कों पर जल जमाव होने से आने जाने वाले राहगीर  काफी हल्कान हो रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले छोटे छोटे बच्चों की है. थावे बाजार से स्टेशन चौक जाने वाली मुख्य सड़क गढ़े में तब्दील हो गई है, और बारिश होने से वहां जल जमाव शुरू हो गया है.

 थावे हनुमान चौक से विदेशी टोला गांव होकर दुर्गा मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क भी गढ़े में तब्दील है. दूर दराज से आ रहे श्रद्धालुओ को यह सड़क पार करना मुश्किल बना हुआ है. काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है .

पूजा अर्चना करने जा रहे श्रद्धालुओं का गिरना उठना आम बात बन गई है. इधर थावे बस स्टैंड के पास से रिखई टोला, चितू टोला,गवंदरी,धतिवना होकर सीवान जिले के लकड़ी दरगाह जाने वाली मुख्य सड़क की स्थिति भी कमोवेश यही है.गढ़े में तब्दील हो जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों की सामना करना पड़ता है.

About The Author: Swatantra Prabhat Desk