गोमती नदी स्थित बाजपुरा घाट पर पक्का पुल बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने बैठक कर कि अपनी आवाज बुलंद

बाजपुरा घाट पर वर्ष 2012 में तत्कालीन सपा सरकार में ग्रामीणों ने इसी घाट पर बैठकर अपनी आवाज बुलन्द किया था 

सुधीर शर्मा  

हैदरगढ़: 

बाबा टीकाराम धाम के बाजपुरा घाट पर पक्का पुल बनाए जाने को लेकर बुधवार को गोमती तट पर बड़ी संख्या मे ग्रामीणों ने बैठक कर अपनी आवाज बुलंद किया| ग्रामीणों ने कहा 2024 के लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की |

 हैदरगढ़ तहसील के अंतर्गत बाजपुरा घाट पर वर्ष 2012 में तत्कालीन सपा सरकार में ग्रामीणों ने इसी घाट पर बैठकर अपनी आवाज बुलन्द किया था | तत्कालीन कैबिनेट मंत्री रहे अरविंद सिंह गोप ने ग्रामीणों की मांग को गंभीरता से लेते हुए नौवें दिन जल सत्याग्रह स्थल पर पहुंचकर शीघ्र ही पीपा पुल निर्माण करवाए जाने की घोषणा जिला प्रशासन की मौजूदगी में की थी |

 उसके बाद पंद्रह दिन के अंदर इस घाट पर पीपा पुल का निर्माण करवाया था | कांग्रेसी नेता डाक्टर पी एल पुनिया ने पुल निर्माण के दोनों छोरों पर खडंजा और सड़क निर्माण के लिए 25 लाख रुपये भी दिया था | वर्ष 2015 में दुबारा ग्रामीणों ने सेतु निर्माण संघर्ष समिति के प्रभारी सोनू सिंह की अगुवाई में दुबारा जल सत्याग्रह कर ग्रामीणों के साथ इस घाट पर पक्का पुल निर्माण करवाये जाने के लिए अपनी आवाज बुलन्द कर रहे थे | 

तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष स्वर्गीय अशोक सिंह ने दल बल के साथ पहुंचकर जल सत्याग्रह करने वाले ग्रामीण को शीघ्र ही इस घाट पर पक्का पुल बनाए जाने की घोषणा की थी परंतु निर्माण नहीं हो पाया | जिसके बाद ग्रामीणों ने अधिकारियों से लेकर कई जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन के माध्यम से पक्का पुल निर्माण करवाए जाने की मांग की थी | यहां तक कि विधानसभा चुनाव से पूर्व वर्तमान भाजपा विधायक दिनेश रावत ने चुनाव जीतने के बाद वरीयता से इस घाट पर पक्का पुल निर्माण करवाये जाने की घोषणा की थी लेकिन वादा अब तक पूरा नहीं हो सका | 

इस पुल के निर्माण से बेहटा, ताला, थलवारा , सुबेहा , बाजपुरा, भेड़िया, पलौली समेत दर्जनों गांवों के श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन पूजन, व्यापार, शादी ब्याह के कार्यक्रम में आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | बुधवार को चेयरमैन आलोक तिवारी, प्रधान बाजपुरा संदीप मिश्रा, मनोज सिंह, भगवानदत्त मिश्रा, लालू रावत , राहुल मिश्रा, अमित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने घण्टों अपनी आवाज बुलंद कर पक्का पुल निर्माण करवाये जाने की मांग की है | चेयरमैन आलोक तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश, क्षेत्रीय विधायक, सांसद और जिले के मंत्री सतीश शर्मा को पत्र लिखकर इस घाट पर शीघ्र ही पक्का पुल बनाए जाने की मांग करूंगा |

About The Author: Swatantra Prabhat Desk