सेब से महंगा हुआ टमाटर अब सेब खाएं या टमाटर खाए लोग

स्वतंत्र प्रभात 
गोंडा! 

 

इस समय दिन-प्रतिदिन टमाटर के रेट बढ़ते जा रहे हैं वहीं सेव टमाटर से सस्ता है आप लोग सोच रहे हैं सेव खाएं या टमाटर 

इस समय जनपद गोंडा के समस्त छोटे बाजारों में टमाटर ₹120/- किलो बिक रहा है वही से ₹100/-किलो से लेकर ₹120/- प्रति किलो बिक रहा है।

क्षेत्र के निवासी यज्ञ नारायण त्रिपाठी राम जनक पांडे उमेश कुमार सिंह रविंद्र प्रताप सिंह सहित कई लोगों ने बताया कि अगर सेव खाया जाए तो उसे सेहत बनता है लेकिन वही उन लोगों ने कहा कि अगर सब्जी में टमाटर ना पड़े तो  सब्जी का स्वाद भी कम हो जाएगा कुछ लोगों ने बताया कि लड्डू से भी महंगा टमाटर है l

 मार्केट में लड्डू कई किस्म के हैं कोई ₹100/- किलो तो कोई ₹120/- किलो कुल मिलाकर माना जाए तो लड्डू और सेब टमाटर से सस्ते हैं सेब खाने से सेहत बनता है और टमाटर केवल सब्जी और सलाद के लिए काम आता है उक्त लोगों ने कहा कि जब तक महंगाई है तब तक टमाटर नहीं खाया जाएगा उसके स्थान पर सेब खाया जाएगा जिससे सेहत भी बने वही गरीबों के थाली से टमाटर बिल्कुल गायब हो गया क्योंकि टमाटर ने अपना रंग दिखा दिया है जो काफी महंगा हो गया है!

About The Author: Swatantra Prabhat Desk