भदोही जनपद मे फ्लैग मार्च कर पुलिस ने कराया सुरक्षा का अहसास।

जनपद के ज्ञानपुर, औराई और भदोही सीओ के नेतृत्व में भी फ्लैग मार्च।

औराई में सीओ डाॅ उमेश्वर प्रभात सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च।

राजेश पाण्डेय 

भदोही। जनपद मे बकरीद व कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस काफी सतर्क और सक्रिय है जिसको लेकर पुलिस जनपद के सभी थानों में स्थानीय लोगों से बातचीत करके आपसी प्रेम और सौहार्द बनाये रखने की बात करती है और लोगों को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का अहसास कराया। जहां गोपीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के नेतृत्व में पर्व को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया।फ्लैग मार्च पुलिस चौकी से निकलकर सदर महाल,अंजही महाल,पश्चिम महाल, खड़हट्टी महाल,मीरजापुर रोड,काली देवी, बस स्टैंड से होते हुए थाने तक फ्लैग मार्च निकाला गया।

 

फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रहे एडिशनल एसपी ने बताया कावड़ यात्रा, बकरीद पर्व के मद्देनजर फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनमानस से अपील की गई कि शांतिपूर्ण व भय मुक्त वातावरण में पर्व मनाएं। किसी भी तरह की अफवाह की सूचना तुरंत स्थानीय प्रशासन को दें, ताकि अफवाह या गलत संदेश से होने वाली घटना को रोका जा सके। फ्लैग मार्च में ज्ञानपुर सीओ प्रभात राय, प्रभारी निरीक्षक  सदानंन्द सिंह,चौकी प्रभारी मनोज राय, क्राइम इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर के साथ सुरक्षा बल के सभी जवान शामिल रहे।इसी तरह औराई सीओ डाॅ उमेश्वर प्रभात सिंह ने भी अपने परिक्षेत्र के विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च में शामिल हुए। भदोही के सीओ भुवनेश्वर पाण्डेय के नेतृत्व में भी विभिन्न जगहों पर फ्लैग मार्च करके लोगो को सुरक्षा का अहसास कराया जा रहा है। 

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters