फेस ऑफ़ प्रयागराज का हुआ ऑडिशन

स्वतंत्र प्रभात 
 
नैनी,प्रयागराज।
 
  प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से रुद्रा इवेंट्स द्वारा फेस ऑफ प्रयागराज के आयोजन का द्वितीय ऑडिशन सिविल लाइन स्थित तुलसी होटल एंड स्वीट्स में लिया गया।
 
रुद्रा इवेंट्स की फाउंडर मशहूर मॉडल एकता एवं निदेशक अमरीश सिंह ने बताया कि यह आयोजन प्रयागराज में विभिन्न विधाओं में सक्रिय होकर अपने कार्य क्षेत्र में कुशलता से स्वयं को स्थापित कर समाज के सजग प्रहरी बन समाज की सेवा करने वाले लोगों के लिए आयोजित है साथ ही गायन नृत्य ,मॉडलिंग विधा में प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है जिसके प्रथम चरण का ऑडिशन ऑनलाइन माध्यम से दो दर्जन प्रतिभागियों का लिया जा चुका था आज द्वितीय चरण में पुनः बीस से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर गायन ,नृत्य तथा मॉडलिंग में खुद को बेहतर साबित करने के लिए प्रयास किया।आयोजन के द्वितीय चरण के ऑडिशन का शुभारंभ माननीय विधायक शहर उत्तरी श्री हर्षवर्धन बाजपेई के कर कमलों से हुआ।
 
श्री बाजपेई ने कहा कि रूद्रा इवेंट्स द्वारा किया जा रहा  यह प्रयास वास्तव में काबिले तारीफ है एवं ऐसे प्रयासों से शहर की प्रतिभाओं को मंच पर लाकर उन्हें प्रोत्साहित करना नेक कार्य हैl
 
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती नीलम प्रसाद, समाज सेविका एवं चिकित्सिका डॉक्टर रश्मि सिंह, समाजसेवी एवं भाजपा नेत्री प्रियंका पराशर ,यमुनापार कलाकार संघ के अध्यक्ष ,गायक, उद्घोषक एवं अभिनेता प्रियांशु श्रीवास्तव सहित  पार्श्वगायक आशीष शर्मा  की उपस्थिति रही कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में मुख्य भूमिका में नृत्य एवं मॉडलिंग का निर्णय मशहूर कोरियोग्राफर किशन कश्यप एवं श्रद्धा कुशवाहा रहे ,गायन विधा में प्रतिभागियों को गायक प्रियांशु श्रीवास्तव एवं गायक आशीष शर्मा ने गायन की तकनीकी से परिचित कराकर  प्रोत्साहित भी किया l
 
आयोजन के तीसरे चरण में अभी प्रतिभागियों का पंजीकरण ऑनलाइन ऑडिशन के माध्यम से लिया जाएगा तथा जुलाई माह में फेस ऑफ प्रयागराज का फिनाले राउंड विशाल स्तर पर प्रयागराज में आयोजित होगा यह जानकारी संस्था की निदेशक श्रीमती एकता ने दिया।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP