बबलू कोचिंग सेंटर ने नवोदय प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम

- कोचिंग सेंटर से तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन

महोबा । 
 
नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में एक बार फिर कस्बे के बबलू कोचिंग सेंटर ने परचम लहराया है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उक्त कोचिंग का परिणाम बेहतर आया है।
 
कबरई कस्बे के एसबीआई के पीछे स्थिति बबलू कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023 में अच्छा परिणाम लाकर अपना और संस्थान का नाम ऊँचा किया है। 
 
कोचिंग सेंटर के संचालक  बबलू कुमार ने बताया कि उनके द्वारा बच्चों को नवोदय की तैयारी करवाई जाती है। हर वर्ष उनके कोचिंग सेंटर से बच्चों का नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में चयन होता है।  उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी उनके कोचिंग से नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश के लिए विद्यार्थी चयनित हुए हैं। चयनित हुए विद्यार्थियों में विष्णु पाल पुत्र रामपाल सिंह , आरती साहू पुत्री जयकिशोर साहू व गौरव सिंह पुत्र सुरेंद्र पाल सिंह हैं। सभी चयनित विद्यार्थियों को अध्यापक बबलू कुमार व उनके सहयोगी अध्यापक अमन परासर द्वारा मुँह मीठा करवाकर उज्ज्वल भविष्य की बधाई दी गई। सभी चयनित विद्यार्थियों ने भी इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापक बबलू कुमार व अपने माता पिता को दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat UP