रंजिशन झोंका फायर मुकदमा दर्ज

तभी वहीं पर उसके साथ परिवार के सदस्यों के साथ  कुछ लोगों ने विवाद किया था तथा वापस में आकर रास्ते में भी गाली गलौज की गई

डलमऊ रायबरेली
     
रायबरेली में प्रदर्शनी देखने के दौरान हुए विवाद को लेकर गुरुवार को अवैध असलहे से जानलेवा हमला करने के आरोप में डलमऊ पुलिस ने 8 आरोपियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बरारा निवासी अखिलेश कुमार का आरोप है कि बीते 20 जून को वह अपने घर के सदस्यों के साथ रायबरेली प्रदर्शनी देखने गया हुआ था

तभी वहीं पर उसके साथ परिवार के सदस्यों के साथ  कुछ लोगों ने विवाद किया था तथा वापस में आकर रास्ते में भी गाली गलौज की गई घर पहुंच कर जब अखिलेश ने यह बात अपने पिता को बताई तो शिकायत लेकर आदित्य उर्फ देवा के घर पहुंचे इसी बात की रंजिश को लेकर गुरुवार को मोटरसाइकिल पर अवैध असलहा से लैस करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उस पर अवैध असलहे से हमला कर दिया और फायर झोंक दी

 गनीमत रही कि वह बाल-बाल बच गया अखिलेश कुमार की तहरीर पर गदागंज पुलिस ने आदित्य उर्फ देवा निवासी पूरे बनियानी सराय दिलावर थाना डलमऊ आशीष उर्फ पलसर निवासी मुराई बाग आकाश उर्फ कांटा निवासी भीमगंज राहुल निवासी शिवपुरी , शिवम निवासी शिवपुरी, अविनाश निवासी रामपुर बरारा , शैलेश बीबनहार थाना डलमऊ शुभम पूरे सिकरवारन थाना भदोखर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है l

थाना प्रभारी डलमऊ पंकज तिवारी ने बताया कि प्रदर्शनी देखने के दौरान दो पक्षों में विवाद हुआ था जिसको लेकर अखिलेश कुमार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

About The Author: Swatantra Prabhat Desk