जन समस्याओं को लेकर नगर निगम एवं जलकल विभाग को सौपा ज्ञापन

स्वतंत्र प्रभात 
राहुल जायसवाल की रिपोर्ट
नैनी,प्रयागराज। 

अवंतिका विकास समिति का एक प्रतिनिधि मंडल कालोनी की विभिन्न जन समस्याओं के सम्बन्ध मे अवगत कराने हेतु शनिवार को नैनी जोनल अधिकारी दिलीप श्रीवास्तव से मिला तथा नागरिकों की परेशानियों से सम्बन्धित ज्ञापन देकर यथाशीघ्र समाधान की मांग की गयी।जोनल अधिकारी के अनुसार निगम सीमा विस्तार के अनुरूप साधन,संसाधन व कर्मियों की कमी है 

जिससे नालियों का प्रवाह एवं गलियों मे नियमित सफाई, रोड लाइट आदि  का अभाव है फिर भी प्रयास जारी है।इसी प्रकार पेयजल की समस्या व सुझाव लेकर जब समिति का प्रतिनिधि मंडल जलकल विभाग जोन 5 कार्यालय पहुंचा वहां कोई जिम्मेदार अधिकारी नही था उनके कार्यालय बन्द थे। सूत्रो से पता चलाकि अधिकारी अक्सर गायब रहते है। 

कुछ कर्मचारी के अनुसार बीमार तो कुछ ने मीटिंग का बहाना बताया। फिलहाल अधिशासी अभियन्ता संघभूषण से फोन पर बात हुई  और उन्होंने शीघ्र ही कालोनी आकर समिति से मिलकर समस्याओं का समाधान कराने का वादा किया है। 

प्रतिनिधि मंडल मे समिति के संयोजक गजेन्द्र प्रताप सिंह, सह संयोजक बद्री प्रसाद मिश्रा, उप संयोजक संजीव गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, डी के सिंह, बी बी दुबे, कुलदीप सिंह, ब्लाक अध्यक्ष एन पी मिश्रा, एम अर कुशवाहा, पप्पू भदौरिया, सुभाष चन्द्र, मीना जायसवाल, बिन्दू राठौर, आशुतोष मिश्रा, सुभाष चन्द्र गुप्ता, विनय मिश्रा, वीरेन्द्र शर्मा आदि शामिल रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk