शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में सी आर पी एफ जवानों ने मनाया योग दिवस

स्वतंत्र प्रभात।
ब्यूरो प्रयागराज।


अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी सीआरपीएफ प्रभाकर त्रिपाठी अपने समस्त टीम के साथ योगाभ्यास किया।  योग के बारे में लोगों को बताये योग से कैसे स्वस्थ रहा जा सकता है l

 योग से जीवन में आने वाली बीमारियों से कैसे बचाव हो सकता है । उनके साथ , श्रीमती त्रिपाठी भी महिलाओं के साथ मिलकर योगाभ्यास किया और महिला टीम को  संदेश दिया कि अपने घरेलू व दैनिक कार्यों में से कुछ समय अपने लिये निकाल कर योग करें,।

वहां उपस्थित सहायक कमांडेंट चंद्रभान सिंह ने कहा कि ग्रुप केंद्र प्रयागराज के डीआईजी त्रिपाठी  के मार्गदर्शन में अपने जवानों के साथ योगाभ्यास करते रहते है,आज के परिवेश में जो खान पान हम लोगों को मिल रहा है उससे अपने आपको फिट करना एक बडी चुनौती है।

 डीआईजी प्रभाकर त्रिपाठी विशेष तौर पर ध्यान रखते हुये जवानों के फिटनेस पर बल देते है।, इस मौके पर उप कमांडेंट सुभाष बाजपेई सहायक कमांडेंट अविनाश राय, प्रभात पांडेय व डॉक्टर आर.के.अग्रवाल सहित तमाम वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे,।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk