खंड विकास अधिकारी व सीएससी अधीक्षक सुरियावां ने संचारी रोग लू को लेकर की बैठक

सुरियावा
 
शासन के निर्देश पर प्रदेशभर में संचारी रोग और लू से बचाव को लेकर जिलाधिकारी भदोही के निर्देश पर खंड विकास अधिकारी सुरियावा आलोक कुमार पांडे सीएससी अधीक्षक सुरियावा डॉक्टर अभिषेक नाग के द्वारा मंगलवार को ब्लॉक सभागार सुरियावा में संचारी रोग वलू से बचाव को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक कर मच्छरों से बचाव बुखार से सुरक्षा व बचाव ग्राम स्वच्छता परनीत बनाई गई l
 
उन्होंने कहा कि संचारी रोग से बचने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित साफ सफाई कराई जाए वह दवा का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें लू से बचने के लिए विभिन्न प्रकार के स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के लिए कहा इस मौके पर नगर पंचायत सुरियावा से आलोक कुमार डब्ल्यूएचओ श्री नायक दुबे सीडीपीओ कार्यालय से बृजलाल खंड शिक्षा अधिकारी सुरियावा से राम जी पांडे कार्यालय सहायक एडीओ ए जी ओंकार नाथ राय एडीओ यसटी अशोक पांडे पशुपालन विभाग से डॉ अरुण कुमार सिंह मौजूद रहे
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP