अचार बनाने की फैक्ट्री का एजेंसी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों द्वारा धोखे से विभिन्न किस्तों में कुल ₹5,51,000/- कराया गया था जमा

घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास

दिनांक-09.02.2023 को थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत आवेदक श्री देवी प्रसाद मौर्या पुत्र कालू उर्फ कालीचरन मौर्या निवासी पुरे मनोहर थाना सुरियावां जनपद भदोही के साथ आरोपियों द्वारा अचार बनाने की फैक्ट्री का जनपदीय एजेंसी दिलाने के नाम पर धोखे से पैसा जमा कराना और बाद में मांगने पर गाली-गलौज व धमकी देने के संबंध में मु0अ0सं0-20/2023 धारा-406,420,504,506 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
 
 डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा ठगी के घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग से संबंधित अभियुक्त का युवराजू मुप्पला पुत्र मुप्पला निवासी गंगाधरम मैरी चेन्ना रेड्डी कालोनी अलिपिरी जनपद तिरुपति अर्बन (आन्ध्रप्रदेश) को रेलवे स्टेशन भदोही के पास से गिरफ्तार किया गया। घटना में शामिल शेष वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा है।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP