SDM के निरीक्षण में 9 कर्मचारी मिले अनुपस्थित, एक दिन का कटा वेतन, मांगा गया स्पष्टीकरण

स्वतंत्र प्रभात 


मिल्कीपुर, अयोध्या।उपजिलाधिकारी ने सोमवार को सुबह 10:30 बजे तहसील परिसर स्थित कार्यालय के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 9 तहसील कर्मी अपने पटल से नदारद मिले जिस पर एसडीएम का गुस्सा सातवें आसमान जा पहुंचा और उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों का 1 दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांग लिया है। कार्यालयों का निरीक्षण करने एसडीएम अमित जयसवाल के पहुंचे तो कार्यालयों में बैठे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। सभी अपनी-अपनी सीटों पर पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया। कई कार्यालयों में संबंधित कर्मचारी नहीं मिले। नदारद मिले कर्मचारियों के बारे में एसडीएम ने पूछा तो कोई मीटिंग में जाने के बारे में बताया तो कोई रास्ते में होने की बात बताया। निरीक्षण के दौरान पूर्ति निरीक्षक मुईद खान, तहसीलदार पेशकार बंशीधर मिश्रा, राजस्व निरीक्षक कार्यालय में तैनात वीरेंद्र सिंह, तहसील दिवस लिपिक दुर्गा प्रसाद, ए डब्ल्यू बी एन अश्वनी श्रीवास्तव, कंप्यूटर ऑपरेटर मुन्ना सिंह, बीआरसी ऑपरेटर सुरेश कुमार /विवेक कुमार सहित नौ कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिनका 1 दिन का वेतन काटने का निर्देश देते हुए स्पष्टीकरण मांगा है। एसडीएम अमित जायसवाल ने बताया कि कार्यों में लापरवाही करने वाले कर्मियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat UP