स्वदेशी तकनीक से सुरक्षा क्षेत्र में नए अवसरों का निर्माण करेगा भारत ।

लखनऊ
 
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के त्रियदिवसीय लखनऊ प्रवास के द्वितीय दिन आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत सेंट्रल कमांड, इकोनॉमिक्स टाइम्स व स्ट्राइवस ने संयुक्त रूप से डिफेंस डायलॉग 17 जून को सुबह 10:30 बजे सूर्या क्लब कैंट में आयोजित किया गया।
 
संगोष्ठी मे मुख्य अतिथि राजनाथ सिंह रक्षामंत्री भारत सरकार ने उपस्थित सेना के अधिकारी,इकनॉमिक्स टाइम्स, स्ट्राइव तथा आमंत्रित गणमान्य सुधीजनों को अपने सारगर्भित सम्बोधन से अभिसिंचित किया।
 
इस अवसर पर ले जनरल एन एस राजा सुबरामनी आर्मी कमांडर सेंट्रल कमांड , श्रीमती सुषमा खर्कवाल महापौर लखनऊ, श्री जे पी सिंह सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद सहित सेना के वर्तमान व सेवानिवृत्त अधिकारियों ने रक्षामंत्री के सम्बोधन का लाभ उठाया।
 
राजनाथ सिंह ने कहा कि वर्तमान परिदृश्य मे सेना को आत्मनिर्भर बनाना अतिआवश्यक है। तकनीक विदेशी हो तो अति महत्वपूर्ण सूचनाएं गोपनीय रखना मुश्किल हो जाता है।आयातित युद्ध सामग्री मे विशिष्ट चिप्स लगी होने की संभावना हो सकती है। आपकी लोकेशन व डिपलायमेंट अन्य राष्ट्रों से साझा होने की आशंका बनी रहती है।
 
अतः अब हम अपनी स्वदेशी तकनीक व शोध के माध्यम से गुणवत्ता व उच्च स्तरीय सुरक्षित रक्षा उपकरण के निर्माण मे सफलतापूर्वक निर्बाध अग्रसर हो चुके है। परिणामस्वरूप भारत 16 हजार करोड़ के निर्यात वाला राष्ट्र हो चुका है व शीघ्र 20 हजार करोड़ का निर्यातक हो जाएगा।
 
हम इसी क्रम मे डिफेंस कोरिडोर का विकास कर रहे हैं।बड़ी संख्या मे निवेशक रक्षा सम्बंधी इकाईयों की स्थापना कर रहे हैं।उन्होने इस क्रम मे आंकड़े प्रस्तुत करते हुए भारत के आत्मनिर्भर होने को प्रमाणित करते हुए आने वाले समय मे सेना व राष्ट्र दोनों को ही आत्मनिर्भर बना कर सशक्त राष्ट्र का निर्माण करेगा।
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP