एसपी ग्रामीण एवं एसडीएम ने सुनी फरियादियों की शिकायतें,243 के सापेक्ष 9 शिकायतों का हुआ निस्तारण 

स्वतंत्र प्रभात 

मिल्कीपुर, अयोध्या। मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र 243 फरियादियों ने अपनी शिकायते पेश की। इनमें से 9 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर द्वारा करा दिया गया। समाधान दिवस मे इनायत नगर थाना क्षेत्र के घुरेहटा गांव निवासी शिव शंकर के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया कि आबादी के पुश्तैनी व सार्वजनिक रास्ते को गांव के दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है। जिस पर एसडीएम ने इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक को प्रकरण की जांच करते हुए सार्वजनिक रास्ता अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का आदेश दिया है। खंडासा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव निवासी गोमती प्रसाद ने शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि जब मैं अपनी बाउंड्रीवाल के अंदर मकान का निर्माण कराता हूं, तो मेरे विपक्षी केशव प्रसाद, सूरज व मनोकानिका मारपीट करने को तैयार हो जाते हैं। गाटा संख्या 632 में जब मैं अपना निर्माण कार्य शुरू कराता हूं तो मेरे विपक्षी खण्डासा पुलिस से सांठगांठ कर प्रताड़ित करते रहते हैं। निर्माण कार्य नहीं करने देते। जिस पर एसडीएम ने थानाध्यक्ष खंडासा को निर्देशित किया है कि न्यायालय के निर्देशानुसार कार्यवाही करें, यथास्थिति की दशा में हस्तक्षेप न करें। इस मौके पर एसडीएम अमित जायसवाल नायब तहसीलदार श्वेताब सिंह, पूर्ति निरीक्षक मुईद खान, एसडीओ विद्युत संतोष कुमार, अमित कुमार सिंह, खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP