गोपालगंज में भीषण हीट वेव के कारण 25 जून तक बढ़ाई गई विद्यालयों की छुट्टियां

 

बिहार-गोपालगंज 

गोपालगंज जिले के प्रभारी जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने  गोपालगंज जिले में हीट वेव के कारण  सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों को पचीस जून तक बंद करने का निर्देश दिया है. 

 अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के आवागमन में परेशानी एवं स्वास्थ्य पर कुप्रभाव पड़ने की संभावना के मद्देनजर दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण जिला में संचालित सभी सरकारी अनुदानित एवं निजी विद्यालयों कोचिंग संस्थानों के शैक्षणिक गतिविधियों को दिनांक 19 जून2023 से 25 जून 2023 तक स्थगित करने का निर्देश जारी किया  है ।

     यह आदेश शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों पर लागू नहीं होगा इस दौरान शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मी ससमय उपस्थित रहकर विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन करेंगे। जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी दिनांक 19 जून 2023 से 25 जून 2023 तक बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियां स्थगित रखी जाएंगी उक्त अवधि में सेविका एवं सहायिका उपस्थित रहकर आंगनवाड़ी केंद्रों की अन्य सभी गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करेंगी।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk