उन्नाव कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लेते सीओ सिटी

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव।

कोर्ट में शार्प शूटर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा की हत्या के बाद उन्नाव में न्यायालय में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। न्यायालय में आने वाले हर व्यक्ति की चेकिंग की जा रही है। बाइक और कार को

भी चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है। में न्यायालय में सुरक्षा व्यवस्था का सीओ ने निरीक्षण किया है। सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उनकी ड्यूटियां भी

चेक की हैं। राजधानी लखनऊ में पिछले सप्ताह पेशी पर आए कुख्यात संजीव माहेश्वरी की कोर्ट में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारा वकील के भेष में आया था। कोर्ट में हत्या के बाद से

उन्नाव के न्यायालय में सुरक्षा में व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। कोर्ट परिसर में आने वाले हर व्यक्ति की गेट पर चेकिंग की जा रही है। बैरियर लगाकर मोटर साइकिल और कारों को भी चेक किया जा रहा

है। इसके अलावा स्कैनर से बैग और अन्य सामान चेक करने के बाद ही अंदर प्रवेश किया जा रहा है। गेट पर पुलिस के जवान भी तैनात हैं। हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters