सहजनवां तहसील क्षेत्र में आयोजित हुआ थाना समाधान दिवस

समाधान दिवस में कुल 54 मामले आए तीन का हुआ निस्तारण।

रिपोर्टर-सुदर्शन कुमार शूक्ल

 सहजनवा ।गोरखपुर ।

समाधान दिवस पर सहजनवा थाने की अध्यक्षता तहसीलदार राकेश कन्नौजिया ने किया। यहां कुल 26 मामले आये 2 मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। 24 राजस्व और 2 पुलिस के मामले आये थे।


गीडा थाने में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह ने किया। यहां 17 मामले आये थे। जिसमें एक मामले का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। 16 राजस्व,और एक पुलिस के मामले थे।


हरपुर बुदहट थाने में थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता नायब तहसीलदार भानु प्रताप सिंह ने किया। यहां 11 मामले आये थे। सभी मामले राजस्व से सम्बंधित थे। किसी मामले का निस्तारण नही हुआ। राजस्व सम्बंधित मामले के निस्तारण के लिए राजस्व टीम को भेजा गया है।

जब कि पुलिस के मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
इस दौरान इस्पेक्टर संदीप यादव,एसओ महेंद्र मिश्र,एसएसआई एसपी सिंह,एसआई सन्तोष यादव,एसआई सत्यदेव सहित राजस्व कर्मी और पुलिस के लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters