ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन 

मसौली बाराबंकी।

ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत घर में सहायक विकास अधिकारी कृषि देवेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित चौपाल में तीन फरियादियों ने फरियाद लगायी। जिन्हें निस्तारित करने के निर्देश दिये।

 
विकास खण्ड मसौली की ग्राम पंचायत बड़ागांव के पंचायत घर में आयोजित ग्राम चौपाल में सहायक विकास अधिकारी कृषि देवेंद्र कुमार सिंह के समक्ष गांव के साकिर पुत्र साबिर ने अपनी मां अनीस बानो के मृत्यु प्रमाण पत्र की मांग की।
 
ग्रामीण शाहिद अली, प्रेमचंद, राकेश कुमार ने मोहल्ला नालीपार मे इंटरलाकिंग निर्माण की मांग की। अनुराधा पत्नी महेश कुमार, जसीम अहमद पुत्र वसीम ने शौचालय की मांग की। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद, ग्राम पंचायत अधिकारी विकास पाण्डेय, मायाराम यादव, कृष्ण कुमार गुप्ता, राजेंद्र, शाहिद बीडीसी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत अनखा मे एड़ीओ पंचायत जानकीराम की अध्यक्षता मे आयोजित ग्राम चौपाल मे मिथलेश कुमारी पत्नी राजकुमार विधवा पेंशन आरती पत्नी संजय कुमार ने मिट्टी पटाई कार्य कराने की मांग की। इस मौक़े पर ग्राम प्रधान मो0 फारुख, पंचायत सचिव मो0 आकिब जमाल आदि लोग मौजूद रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP