दहेज के लिए ससुराली जनों ने महिला का चेहरा जलाया 

बाराबंकी। 
 
जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम धरौली निवासी मारिया पुत्री जहरूद्दीन का विवाह लगभग ढाई वर्ष पूर्व थाना रामनगर क्षेत्र के ग्राम सुढ़ियामऊ निवासी नूर मोहम्मद पुत्र गफ्फार से हुआ था। सौरालीजनों का व्यवहार शुरू से ही अच्छा नहीं था।
 
पीड़ित के परिजनों ने लगाया आरोप दहेज़ में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर खूब मारते पीटते और प्रताड़ित करते थे। कुछ समय बाद पीड़िता को पुत्री हुई जिस पर ससुरालीजनों को ऐतराज था,उसके बाद से ही पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार का सिलसिला ऐसा बढ़ा की उसका मायके जाना और मायके वालों का आना या मिलना भी बंद करा दिया। कभी अगर पीड़िता के परिजन उससे मिलने आते भी तो दरवाजे से ही बेइज़्ज़त करके भगा दिया जाता।
 
इसी क्रम में विगत 7 जून को दोपहर लगभग 3 बजे पीड़िता की ननद ने उसे खाना बनाने में मदद के लिए बुलाया तो पीड़िता ने अपनी बच्ची को सास के पास लिटा दिया जिससे रुष्ट होकर उसके देवर, सास और ननद ने खूब मारा पीटा जिसपर पीड़िता के पति ने और मारने की बात कहकर अपनी टेलर की दूकान पर चला गया। मारने पीटने से जब दिल नहीं भरा तो प्रेस गर्म करके उसका चेहरा बुरी तरह से जला दिया।
 
किसी तरह जान बचाकर पीड़िता चौकी पहुंची और अपने घर वालों को सुचना दी। मगर चौकी पुलिस ने कोई कार्यवाही करना भी जरूरी नहीं समझा। जिसके बाद उसके परिजन थाना रामनगर ले गए जहाँ उनसे एक कागज पर साइन लेकर देर रात तक बैठाले रखा गया और ग्राम प्रधान द्वारा सुलह का दबाव बनाया गया। जिसके बाद हालत बिगड़ती देख उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। उक्त मामले में पीड़िता के बड़े भाई जावेद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाईं है।
 
 
 
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP