न्यायालय परिसर उन्नाव में जिला जज द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

 

स्वतंत्र प्रभात ब्यूरो उन्नाव विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर न्यायालय परिसर उन्नाव में जिला जज द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिला जज अध्यक्ष,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव प्रतिमा श्रीवास्तव, के कर कमलों से न्यायालय परिसर में  वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।जिला जज अध्यक्ष,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव प्रतिमा श्रीवास्तव,सहित न्यायिक अधिकारियों ने न्यायालय परिसर में कई फलदार पौधों के साथ-साथ औषधि युक्त पौधे लगाए इस मौके पर जिला जज अध्यक्ष,

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, उन्नाव प्रतिमा श्रीवास्तव, ने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा। हम पेड़-पौधे के बिना

अपने जीवन का कल्पना नहीं कर सकते। यह प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने एवं मानव अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपने

आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करें ताकि शुद्ध हवा मिल सके। उन्होंने कहा कि इस वर्ष 2023 विश्व पर्यावरण दिवस की थीम है “Solutions to Plastic pollution”

अर्थात् “प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान”, इस थीम का उद्देश्य है प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने के लिए बेहतर कदम उठाना और पर्यावरण को प्लास्टिक मुक्त बनाना क्योंकि प्लास्टिक पर्यावरण के साथ साथ जीव जंतुओं

और मनुष्य को बहुत नुकसान पहुंचाता है। इसके उपयोग से न केवल पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है बल्कि अनेक प्रकार की बिमारियां उत्पन्न होती है। यह थीम प्लास्टिक को कम करने, प्लास्टिक की रिसाईकल करने और प्लास्टिक को

खत्म करने आदि समाधान पर जोर देती है। इस अवसर पर दीपाली सिंह परिवार न्यायालय द्वितीय, अनिल कुमार सेठ, अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 4, विवेकानन्द विश्वकर्मा अपर जिला जज कोर्ट संख्या-11,

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वतंत्र प्रकाश, रघुवंश मणि सिंह प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव एवं समेत कई न्यायिक अधिकारियों ने एवं उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री, कार्यकारिणी ने

पौधारोपण करते हुए लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर आगे आने की अपील की। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन्नाव के कर्मचारी तथा सिविल कोर्ट उन्नाव के कर्मचारी भी मौजूद थे।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters