सकरे पुल पर लोहे की ग्रिल लगाने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र 

सकरे पुल पर लोहे की ग्रिल लगाने को लेकर जिलाधिकारी को लिखा पत्र 

 

अरविन्द पिरौना जिला क्राइम रिपोर्टर जालौन

उरई (जालौन)

 

पिछले दिनों जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव ने सलाघाट वाटर प्लांट का निरीक्षण कर लौट रहे थे तभी पिरौना गांव में बने सकरे पुल को लेकर पिरौना निवासी हरिश्चंद्र पांचाल ग्राम पंचायत सदस्य ने जलशक्ति मंत्री को पत्र देकर सकरे पुल का निर्माण करने के लिए निवेदन किया था

जिसको लेकर मंत्री ने तत्काल सिचाई विभाग को आदेशित कर नवनिर्माण एवं मरम्मत के लिए कहा था जिसको लेकर मंत्री ने कहा था कि यह पुल हमारे बूथ अध्यक्ष के नाम से बनवाया जाए लेकिन अधिकारियों ने अभी तक पुल का निर्माण कार्य भी पूर्ण नही किया और काम बंद करके चले गए

जिसमे रिपेयरिंग आदि का कार्य अधूरा पड़ा है पुल पर पक्की छपाई, व पलस्तर के साथ पिलरों की छपाई आदि नही की और न ही रेलिंग लगाई गई  रेलिंग न लगने से घटनाएं घट सकती हैं इसके बाद हरिश्चंद्र पांचाल ने जिलाधिकारी चांदनी सिंह को पत्र देकर अधूरे पड़े कार्य को पूर्ण कराया जाए जिसको देखते हुए जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग को आदेशित कर दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat Reporters