हैदरगढ़ पुलिस ने 8 गोवंशीय पशु सहित 4 व्यक्तियों को किया गिरफ़्तार

बाराबंकी

पूरे जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के तहत मंगलवार को थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा तौफीक राइनी पुत्र गफ्फार राइनी निवासी नोनहरा चौक थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर,मनीष राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर,अजीत राजभर पुत्र नरेश निवासीगण ग्राम व थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर,गोकरन रावत पुत्र देवनरायन रावत निवासी धोबहिया थाना हैदरगढ जनपद बाराबंकी को ग्राम गौरा से गिरफ्तार किया गया है l
 
उक्त व्यक्तियों के कब्जे से 8 राशि गोवंशीय पशु,दो अदद आरसी, एक अदद मोबाइल फोन व दो अदद चार पहिया वाहन पिकप नं0 यूपी 61 एबी 5825 व यूपी 60 टी 2116 बरामद किया गया। चारों के विरूद्ध थाना हैदरगढ़ पर पशु के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम व गोवध निवारण संशोधन अधिनियम व 420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया।
 
चारों व्यक्तियों ने पूछताछ में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गोवंशीय पशुओं एवं मांस परिवहन हेतु इन्ही दोनों वाहनों का प्रयोग करते थे तथा पुलिस से बचने हेतु नम्बर प्लेट व आरसी को बदल देते थे।
 
बरामद मोबाइल फोन का प्रयोग अपने साथियों एवं व्यापारियों से बात करने में करते थे। बरामद मोबाइल फोन से पकड़े गये जानवरों का वीडियो बनाकर व्यापारियों को भेजते थे और सही दाम तय होने पर व्यापारियों के बताये गये स्थानों पर पहुंचाते थे तथा यदि कोई व्यापारी,गोवंशीय पुशओं के मांस की मांग करता था तो उसको भी उपलब्ध कराते थे।

About The Author: Swatantra Prabhat UP