उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जनपदीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की किया समीक्षा

जन शिकायतों का प्राथमिकता पर करें निस्तारण संबंधित अधिकारी - ‌‌उपमुख्यमंत्री

अमेठी।

प्रदेश सरकार के  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान शासन द्वारा संचालित विकास योजनाओं को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। 

बैठक में उपमुख्यमंत्री ने विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा किया, जिसमें राजस्व विभाग के अंतर्गत कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली, राजस्व वादों का निस्तारण, चकबंदी प्रक्रिया, खनन पट्टों की अद्यतन स्थिति, भू जल संरक्षण, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग, सेतुओं का निर्माण, कृषि विभाग के अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, फसल बीमा योजना, पशुपालन विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पंचायती राज, नगर विकास, ग्राम्य विकास, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद एवं रसद, 

मत्स्य पालन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, वन विभाग, दुग्ध विकास, बेसिक शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग, खादी ग्रामोद्योग, सहकारिता, पर्यटन विकास सहित आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की स्थिति की गहन समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने बिजली विभाग की समीक्षा के दौरान बिजली चोरी पर अंकुश लगाने एवं रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

 इसके अतिरिक्त उन्होंने जनपद में प्राप्त हो रही ओवर बिलिंग की शिकायतों को लेकर कहा कि किसी भी कीमत पर ओवर बिलिंग ना होने पाए इससे जन सामान्य को काफी समस्या होती हैं एवं उन्हें इधर-उधर भटकना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बिल के लिए उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर पर एक सप्ताह पहले एसएमएस भेजा जाए। विजिलेंस टीम द्वारा जो छापेमारी की जा रही है उसकी संख्या पोर्टल पर अपलोड की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत विभाग को जनपद के समस्त सामुदायिक शौचालयों, पंचायत भवनों एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सब सेंटरों पर शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन कराने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपमुख्यमंत्री ने कहा कि बरसात के मौसम से पहले जनपद की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर लिया जाए। 

स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनपद में दवाओं की उपलब्धता,  डॉक्टरों की तैनाती, सीएचसी, पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर, सब सेंटर इत्यादि के संबंध में जानकारी ली एवं डॉक्टरों के रिक्त पदों को आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए एवं कहा कि किसी भी अस्पताल में मरीजों को बाहर से दवाई कदापि ना लिखी जाए एवं मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। नगर विकास विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने शहरी क्षेत्रों में बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था, कूड़ा प्रबंधन हेतु डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन तथा कूड़ा डंपिंग हेतु शहर से बाहर स्थान चिन्हित कर कूड़ा एकत्रित कराने के निर्देश दिए पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत जिन लाभार्थियों को लोन दिया गया है 

उनके लिए शहर में जगह चिन्हित कर दिलाएं जिससे उन्हें व्यापार करने में आसानी हो। इसके अतिरिक्त उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। बैठक में  उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अमेठी जनपद को हमें सर्वश्रेष्ठ जनपद बनाना है हम सभी मिलजुल कर टीम भावना के साथ कार्य करें यदि शासन स्तर से कोई भी प्रस्ताव लंबित हैं उसे अवगत कराएं। विकास कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर करें, जनपद में जो निर्माण कार्य चल रहे हैं संबंधित कार्यदाई संस्थाएं निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी,कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

 बैठक में जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने  उपमुख्यमंत्री  को आश्वस्त करते हुए कहा कि आपके द्वारा जो भी निर्देश दिए गए हैं उनका संबंधित अधिकारियों से अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। बैठक के दौरान मा. राज्यमंत्री संसदीय कार्य चिकित्सा शिक्षा चिकित्सा स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह,  जिला पंचायत अध्यक्ष  राजेश अग्रहरी,  पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat Desk