बिहार : छात्र एवं छात्राओं को स्टूडेंट्स क्रेडिट कार्ड की दी गई जानकारी

वाल्मीकिनगर के स्थानीय पंचायत में विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की दी गई जानकारी।

ब्यूरो नसीम खान 'क्या'

बगहा,स्वतंत्र प्रभात। वाल्मीकिनगर के स्थानीय पंचायत भवन में शनिवार की दोपहर विकसित बिहार के सात निश्चय योजना के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर दसवीं,इंटर पास छात्र-छात्राओं को प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के लिए चार लाख की मदद की जानकारी दी गई। जिसमें टेक्निकल डिग्री,बी फार्मा, डी फार्मा, लैब टेक्निशियन,मेडिकल की पढ़ाई, पॉलटैक्निक मान्यता प्राप्त संस्था की पढ़ाई सम्मिलित हैं।आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं को सरकार की ओर से उच्च शिक्षाए प्रोत्साहित किया जाएगा।जिसको लेकर स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। अधिक से अधिक छात्रों को इस योजना का लाभ मिल सके।इसको लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नि:शुल्क आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू की गई है।ताकि अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं एवं युवाओं को लाभ मिल सके।उक्त बातें जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र बेतिया से आए सहायक प्रबंधक मनोज कुमार,सद्दाम हुसैन,जितेंद्र कुमार ने कही ।

About The Author: Swatantra Prabhat UP