खंड विकास अधिकारी हरक राकेश श्रीवास्तव ने किया गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण दिए सख्त दिशा निर्देश

अपने कार्यों के प्रति लापरवाही करने वाले ग्राम पंचायत सचिव का वेतन रोका

*बाराबंकी*
 
*खबर का असर*
 
 
हिंदी दैनिक स्वतंत्र प्रभात अखबार में प्रकाशित खबर जिसमें ग्राम पंचायत ननमऊ में छुट्टा जानवरों की खबर को स्वतंत्र प्रभात अखबार में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।  
 
जिसका शीर्षक था गुस्साए ग्रामीणों ने पंचायत भवन में जानवरों को किया बंद नहीं पहुंचा विकासखंड का कोई जिम्मेदार अधिकारी जिसमें ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया था कि उनके द्वारा 18 जानवरों को पकड़ कर कैटल कैचर के माध्यम से मानपुर गौशाला पहुंचाया गया था और गौशाला से पुनः उन्हें छोड़ दिया गया और वही जानवर फिर से गांव आ गए जिसका संज्ञान लेते हुए खंड विकास अधिकारी हरख राकेश श्रीवास्तव ने अचानक गौ आश्रय स्थल मानपुर का निरीक्षण किया ।  
 
जिसमें आई कमियों को जल्द से जल्द सुधरने के दिशा निर्देश दिए साथ में गौशाला में गायों के लिए चारा और पानी की व्यवस्था का विशेष ध्यान दिया और साल की कमियों को जल्द से जल्द दूर करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गौशाला में आने वाले जानवरों को कताई बाहर ना निकाला जाए तथा अपने कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने वाले ग्राम पंचायत सचिव मनमोहन सिंह का वेतन रोक दिया गया ।   
 
उक्त बात खंड विकास अधिकारी के द्वारा फोन पर बताई गई 2 मिनट 27 सेकंड की वार्तालाप में यह भी बताया गया कि नानमऊ ग्राम पंचायत के ग्रामीण स्वयं पड़कर जानवरों को गौशाला ले गए थे और हम भी मौके पर गए थे और मनमोहन सिंह के न मिलने पर उनका वेतन रोक दिया गया है तथा गौसला में गायों के प्रति कोई भी हीलाहाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी ।  
 
 

About The Author: Swatantra Prabhat UP