65 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

डिलिवरी के बाद इंटरायूटीरिन कॉनट्रासेफ्टिव डिवाइस लगाने हेतु प्रेरित किये जाने पर जोर

चिकित्सा विभाग के अन्तर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रमों उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी गौरांग राठी ने शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ समिति एवं जिला आयुष समिति की बैठक भी संपन्न हुई।

 

जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों को धरातल पर साकार करने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आशाओं, आगनबाड़ी कार्यकत्री, पंचायत सहायको सहित डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के सेवा कार्य की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

 

उन्होंने कहा कि किसी भी योजना के सफलता में कर्मियों के सम्यक दायित्व व निर्वहन व कर्तव्य परायण की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान महिलाओं में डिलिवरी के बाद इंटरायूटीरिन कॉनट्रासेफ्टिव डिवाइस लगाने हेतु उन्हें आशाओं या उपस्थित चिकित्सा कर्मियों द्वारा प्रेरित किये जाने पर जोर दिया।

 

आगामी 21 जून अन्तराष्ट्रीय योग दिवस जिला आयुष समिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने योग प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर स्कूल कालेजों में अध्यापकों को योग का प्रशिक्षण दिये जाने का निर्देश दिया। साथ ही जनपद के योग स्थलों व योगासन पर भी जोर दिया।

 

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने बताया कि आज विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व सहयोग करने वाले 65 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिसमें अधिकाधिक गोल्डेन कार्ड बनाने वाले 6 पंचायत सहायकों सहित प्रति ब्लाक तीन-तीन आशाओं को, लाभार्थियों को सबसे अधिक नसबन्दी कराने वाली प्रति ब्लाक तीन-तीन आशाओं को, प्रति ब्लाक एक-एक एएनएम को जिनके द्वारा सबसे अधिक वीएचआईआर प्रसव कराया गया।

 

प्रति ब्लाक एक-एक आगनबाड़ी कार्यकत्री जिनके द्वारा सबसे अधिक वी0एच0एन0डी0 सत्र पर सहयोग किया गया। सबसे अधिक मोतियाबीन का आपरेशन करने वाले डॉ0 सुरेन्द्र कुमार, श्री लालचन्द, सहित नसबंदी आपरेशन सहित अन्य चिकित्सकीय इलाज करने में विशेष योगदान करने वाले डॉक्टरों को भी सम्मानित किया गया है। 

 

 जिला स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, आयुष्मान कार्ड, ई-कवच, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, दवाओं की उपलब्धता, हेल्थ वेलनस सेण्टर, विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान, जननी सुरक्षा योजना, टीकाकरण एवं गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण सहित विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा किया। बैठक के प्रारम्भ में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार चक ने बैठक के एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति बताई।  

 

 जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनपद में संस्थागत प्रसवों को बढ़ावा देने के लिए सभी गायनोलॉजिस्ट को पूर्णमनोयोग के साथ शत्-प्रतिशत कुशलता के साथ प्रसव कराने पर बल दिया। साथ ही जच्चे-बच्चे के उत्तम स्वास्थ्य हेतु टीकाकरण व अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाये मुहैया कराने पर बल दिया। जिलाधिकारी ने महिलाओं में एनिमिया की समस्याओं को दूर करने हेतु प्रभावी कार्यवाही पर बल दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक द्वारा बताया गया कि सभी वीएचएनडी केन्द्रो पर अल्ट्रासाउण्ड, हीमोग्लोबिन, सुगर सहित अन्य जॉचों सहित सुविधा को सुनिश्चित किया जा रहा है।

 

जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत आशा व एएनएम द्वारा जच्चे व बच्चे के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर विकास व सुधार पर जोर दिया। उन्होंने जनपद के सभी सीएचसी केन्द्रो, एमसीएस, एमबीएस, अस्पतालों में एमएनसीयू/कंगारू मदर केयर स्वास्थ्य सुविधा को मुहैया कराने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी द्वारा एमओआईसी से फीडबैक लेने पर जानकारी मिली कि प्रसव प्रक्रिया, ब्रेस्ट फीडिंग, टेम्प्रेचर कन्ट्रोल आदि में गुणात्मक एम्प्रुव हुआ है। जिलाधिकारी ने एमएनसीयू हेतु एसओपी जारी करने का सीएमओ को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर एवं ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेज मैनेजर द्वारा कार्य क्रियान्वयन में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर कड़ी फटकार लगाते हुए लक्ष्य अनुकूल कार्य सम्पादन पर बल दिया।  

       

 बैठक में समस्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डिप्टी सी0एम0ओ0 सहित  चिकित्साधिकारीगण एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।

 

 

 

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP