कुशीनगर : आकाशीय बिजली की धमाका से हिल गई धरती सहम उठे लोग

आकाशीय बिजली के चपेट में आम पेड़ हो गया बर्बाद

तेज आकाशीय बिकाली की धमाका से कांप गयी धरती सहम उठे लोग

कुशीनगर, स्वतंत्र प्रभात। जिले के थाना जटहां बाजार के सटे ग्राम सभा एकवनही के एक बाग में आज बुधवार की सुबह करीब 5.40 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरी जिससे 30 सेकेंड तक आकाश तो गूंजती रहा वही धरती भी कंपन हो उठी। 

 बताते हुए हैरानी हो रही हैं सुबह कुछ लोग घरों में थे तो कुछ टहल रहे थे तो कुछ लोग घर गृहस्थी करने में लगे हुए थे। इसी बीच शांत आकाश से अचानक एक तड़ताड़ाहट लिए आकाशीय बिजली गिर पड़ी। जिसके तेज धमाका से लोग सन्न हो गए। आखिर ये बिजली कहा गिरी कही कोई अनहोनी तो नही हुआ..? कुछ देर बाद खेत खलिहान में निकले लोगों की नजर ग्राम एकवनही के गोपी यादव के बगीचे में एक आम के पेड़ पर बिजली गिरी थी इस बात की खबर फैली तो एक एक कर पेड़ देखने निकल पड़े वहा मोबाइल में पेड़ की फोटो कैद करने लगे। आकाशीय बिजली आम की पेड़ को फाड़ते हुए जमीन में समा गयी थी। वहा पर लगे दो आम का पेड़ का नाम था राजा रानी। जैसे आजकल पालतू जानवरो का लोग नाम रख देते हैं वैसे पूर्वज भी फलदायी वृक्षों का भी नाम रख देते थे। ऐसे ही एक पूर्वज रहे सेंही जिनका बगीचा हैं, बगीचा में एक राजा दूसरे रानी नाम से दो पेड़ था। उस बगीचे में युवा अखाड़ा बनाये थे वहा सुबह सुबह कुस्ती लड़ने जाते थे। परिजनों ने बताया कि राजा नामक आम पेड़ कट चुका है लेकिन रानी नामक आम की पेड़ बची थी, जिसपर आकाशीय बिजली गिरी आज रानी नामक आम पेड़ आकाशीय बिजली का शिकार हो गई। पेड़ पर गिरा बिजली से पेड़ तो फटा ही उसका छल्ला तक उजड़ गया। शुक्र हैं कि आबादी के पास बिजली गिरी लेकिन कोई नुकसान नही हुआ। 

 

About The Author: Swatantra Prabhat UP