कुशीनगर : गांव गली बाजार में पैदल गस्त कर पुलिस शांति सुरक्षा का करा रही अहसास

पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बनी धावक

संदिग्ध व्यक्ति के साथ वस्तु व वाहनों हो रही सघन चेकिंग,पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास

कुशीनगर। जनपद में जारी चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका एवं महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी,प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष के साथ सक्रिय चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद पुलिस शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।

इसी कड़ी में जटहाँ बाजार थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार अपने साथी उपनिरीक्षक एवं हमराही कांस्टेबलों के साथ गांव बाजार और गलियों में पैदल मार्च कर लोगों में शांति और सुरक्षा का एहसास करा रहे हैं। इस कड़ी में आज थाना क्षेत्र के कस्बा जटहाँ बाजार कटाई भरपूर्वा पडरही भैरोगंज पडरी पिपरपाती मंसा छपरा बाजार आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त के दौरान लोगों से संवाद कर सुरक्षा का अहसास दिला रहे हैं। 

About The Author: Swatantra Prabhat UP