उत्तर प्रदेश विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के  प्रतिनिधि मंडल ने विद्युत चेयरमैन से की मुलाकात 

 


विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों की विद्युत चेयरमैन एम देवराज के साथ हुई वार्ता में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने पर बनी सहमति


लखनऊ

गुरुवार को राजधानी लखनऊ मे विद्युत संविदा कर्मचारी महासंघ उप्र का एक प्रतिनिधि मंडल शक्ति भवन लखनऊ में ऊर्जा निगमों के चेयरमैन एम देवराज से वरिष्ठ मजदूर नेता और महासंघ के अध्यक्ष आर एस राय के नेतृत्व में मिला ।

जिसमें भूपेंद्र सिंह तोमर, मोहम्मद काशिफ, पुनीत राय, रामभूल सैनी, विनोद कुमार, भोला सिंह कुशवाहा, रजनीश शर्मा उर्फ बबलू, चंद्र प्रकाश पांडे,सतीश तिवारी,नरेश विश्वकर्मा, सचिन सिंह, अमित चौबे, कंधु सिंह , अजय , कपिल शर्मा, मुदस्सिर चौहान आदि महासंघ के प्रमुख पदाधिकारी शामिल थे।

                  महासंघ द्वारा चेयरमैन एम देवराज आईएएस के साथ हुई लगभग 45 मिनट की वार्ता में संविदा कर्मियों का वेतन बढ़ाये जाने, दुर्घटना बीमा राशि 20 लाख रुपए किए जाने तथा उम्र सीमा 55 वर्ष से 60 वर्ष किए जाने आदि प्रमुख मांगों पर चर्चा के बाद चेयरमैन द्वारा विद्युत आघात से मृतक कर्मियों के परिवार को दिया जा रहा मुआवजा बढ़ाकर 10 लाख रुपया किए जाने पर सहमति देते हुए शीघ्र आदेश जारी करने का आश्वासन दिया।साथ ही चेयरमैन ने कहा कि अन्य मुद्दों पर माननीय ऊर्जा मंत्री  ए के शर्मा और शासन के साथ बातचीत के बाद समाधान निकाला जाएगा।

मीडिया प्रभारी पुनीत राय ने बताया है की महासंघ के नेताओं द्वारा हड़ताल  के कारण नियमित एवं संविदा कर्मचारियों का किया गया उत्पीड़न,वेतन कटौती,निलंबन और सेवा समाप्ति की कार्रवाई को वापस लेने की अपील पर चेयरमैन ने विचार करने का आश्वासन दिया।

 

About The Author: Swatantra Prabhat Desk